મંગલમ્/सबके लिए खुला है

From Ekatra Wiki
Jump to navigation Jump to search
सबके लिए खुला है

सबके लिए खुला है मंदिर यह है हमारा
मतभेदों को भुलाता मंदिर यह है हमारा…ध्रु

आओ सभी ही पंथी, आओ सभी ही धर्मी,
देशी-विदेशियों का मस्जिद यह है हमारा… १

मानव का धर्म क्या है, मिलती राह है जिसमें,
चाहता भला सभीका गिरिजा यह है हमारा… २

संतों की उच्च वाणी, सब जन है भाई भाई,
सब देवता समाता गुरुद्वारा यह है हमारा… ३

मतभेद होने पर भी मनभेद हो न पाए,
हर एकता का हामी नामघर यह है हमारा… ४

आओ सभी मिलेंगे, बैठेंगे प्रार्थना में,
तुकड्या कहे अमर है, मंदिर यह है हमारा… ५

— संत तुकडोजी महाराज